स्कूलों में गंदगी मिलने पर बीएसए ने खुद लगाई झाड़ू



बुलंदशहर। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बृहस्पतिवार को दानपुर ब्लॉक क्षेत्र के 10 परिषदीय स्कूलों का निरीक्षण किया। इस दौरान एक स्कूल में सफाई नहीं मिलने पर खुद झाड़ू उठा लिया। साथ ही पांच स्कूलों में अनियमितता मिलने पर इनके सभी स्कूलों के शिक्षकों का वेतन रोकने के साथ स्पष्टीकरण मांगा है। खंड शिक्षा अधिकारी को शिथिल पर्यवेक्षण के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ.लक्ष्मीकांत पांडेय ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय कन्हैरा मे कक्षा कक्ष के अंदर अत्यधिक गंदगी पाई गई। यहां पर सफाई की गई। बीएसए द्वारा सफाई शुरू करने पर शिक्षक और छात्रों ने भी मदद की। इसी तरह प्राइमरी विद्यालय सतवरी, प्राइमरी विद्यालय सतवरा नंबर 1 व 2, प्राइमरी स्कूल बुद्धपुर और प्राइमरी स्कूल करकोरा में नामांकन की स्थिति बहुत ख़राब पाई गई। इन सभी विद्यालयों में साफ सफाई, नामांकन वृद्धि, शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने, बच्चो को स्कूल यूनिफार्म में स्कूल आने और सभी बच्चों को एक साथ बैठकर भोजन करने के लिए निर्देशित किया गया। वहीं, प्राइमरी स्कूल खुशरूपुर, उच्च प्राथमिक स्कूल बगठारी और पीएमश्री प्राइमरी स्कूल बगठारी समेत अन्य स्कूलों में स्थिति संतोषजनक मिली। साथ ही बीएसए ने उच्च प्राथमिक विद्यालय बगठारी के मैदान में बच्चों के साथ क्रिकेट खेलकर उनका उत्साहवर्धन किया। बीएसए ने बताया कि जिले में सभी स्कूलों की स्थिति के सुधार के लिए लगातार निरीक्षण किया जाएगा। किसी भी दशा में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।