शिक्षक की मौत के मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज



मैनपुरी। खरपरी बंबा के पास मंगलवार की सुबह संदिग्ध परिस्थिति में सड़क हादसे में एक शिक्षक की मौत हो गई। मृतक की पत्नी की ओर से हादसे इन्कार करते हुए कार चालक और सवारों के खिलाफ हत्या किए जाने का मुकदमा दर्ज कराया है। मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।







कोतवाली क्षेत्र के महालक्ष्मी नगर निवासी पूर्व बीआरसी शिक्षक अशोक सिंह चौहान की मंगलवार की सुबह खरपरी बंबा के पास एक बोलेरो की टक्कर लगने से मौत हो गई थी। आसपास के लोगों ने बताया था कि बोलेरो सवार लोगों ने दो बार टक्कर मारी है। जिस पर परिजन की ओर से हत्या की आशंका व्यक्त की गई थी, लेकिन कोई तहरीर नहीं दी गई थी। देर रात मृतक शिक्षक की पत्नी आरती चौहान ने बताया कि पीछे से आई बोलेरो ने पति को टक्कर मारी। गिरने के बाद कई बार उन पर गाड़ी चढाई। उनकी मौत हो चुकी है या नहीं इसको पुख्ता करने के लिए बोलेरो सवारों ने उतर कर देखा। यह जानकारी उन्हें प्रत्यक्षदर्शियों ने बताई है। आरती चौहान की तहरीर पर पुलिस ने बोलेरो चालक सवारों के खिलाफ हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के बाद जांच व कार्रवाई शुरू कर दी है।