शिक्षामित्र सोती मिली, प्रधानाध्यापक निलंबित


सुल्तानपुर। खंड शिक्षा क्षेत्र जयसिंहपुर के मधुबन प्राथमिक विद्यालय में कराए गए निरीक्षण में स्कूल समय में एक शिक्षामित्र सोती मिली थी। साथ ही कई अन्य खामियों पर बीएसए ने प्रधानाध्यापक को निलंबित करते हुए उन्हें बल्दीराय से संबद्ध कर दिया है।







बृहस्पतिवार को मधुबन विद्यालय के निरीक्षण में पहुंची बीएसए को स्कूल में कई खामियां मिलीं। एक कक्षा कक्ष के कुछ छात्र टहलते, दो छात्र बैठे मिले और शिक्षामित्र सोती मिलीं। प्रसाधन में ताला बंद, एक छात्रा के कक्ष में शौच पर उसके अभिभावक के आने का इंतजार करना पाया गया। उपकरणों का रखरखाव समेत 15 खामियां पाई गईं।



इसे गंभीरता से लेकर बीएसए दीपिका चतुर्वेदी ने प्रधानाध्यापक आलोक तिवारी को जिम्मेदार उन्हें निलंबित कर दिया। साथ ही उन्हें बल्दीराय से संबद्ध करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी बल्दीराय को जांच अधिकारी नामित करके एक सप्ताह में निलंबित शिक्षक को आरोप पत्र जारी करने निर्देश दिया है।