लखनऊ। मण्डलायुक्त कार्यालय में शनिवार को एक महिला कर्मचारी और अधिकारी के बीच चुनाव डयूटी करने को लेकर विवाद हुआ। दोनों पक्षों में काफी देर बहस हुई। महिला का वकील भाई भी वहां पहुंचा तो हंगामा बढ़ गया। वजीरगंज कोतवाली में दोनों पक्षों ने एफआईआर दर्ज करायी है।
इंस्पेक्टर वजीरगंज दिनेश चन्द्र मिश्र के मुताबिक कार्यालय में गाजीपुर में तैनात महिला कर्मचारी कोर्ट के आदेश पर मण्डलायुक्त कार्यालय से कनिष्ठ लिपिक पद पर सम्बद्ध है। उसकी चुनाव में डयूटी लग गई थी। यहां तैनात एक अधिकारी से डयूटी कटवाने के लिये कह रही थी। अधिकारी का कहना था कि उसकी ड्यूटी गाजीपुर में तैनाती की वजह से वहां लगी है। अधिकार गाजीपुर डीएम या सीडीओ को है। इसी दौरान उसका वकील भाई भी पहुंच गया था। महिला का कहना है कि डयूटी कटवाने के लिये अधिकारी के पास गई तो उन्होंने छेड़छाड़ शुरू कर दी। इसका विरोध करने पर वह अपशब्द कहने लगे। इंस्पेक्टर ने बताया कि महिला कर्मचारी की तहरीर पर अधिकारी पर छेड़छाड़ और अधिकारी की तहरीर पर महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।