69000 शिक्षक भर्ती मामले की खुद समीक्षा करें: मुख्यमंत्री



लखनऊ। 69000 शिक्षक भर्ती में आरक्षण में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए अभ्यर्थियों ने बुधवार को ईको गार्डन में बैठक की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस मामले में खुद पहल करते हुए बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करें। तभी इस मामले का पूरी तरह से निस्तारण हो सकेगा।





पिछड़ा दलित संयुक्त मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुशील कश्यप व प्रदेश संरक्षक भास्कर सिंह ने कहा कि जब तक सीएम इस मामले में विभाग के अधिकारियों को बुलाकर विशेष बैठक नहीं करेंगे, तब तक यह मामला निस्तारित नहीं होगा