गुन्नौर (संभल)। कोतवाली क्षेत्र के गांव जगन्नाथपुर में देर रात घर में इन्वर्टर का तार सही कर रहे अध्यापक सौरभ गुप्ता (30) को करंट लग गया। परिजन उन्हें उपचार के लिए अलीगढ़ लेकर गए। जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
गुन्नौर के गांव जगन्नाथपुर निवासी सौरभ गुप्ता बदायूं जनपद में देहरा गांव के प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक थे। बुधवार की रात वह घर में इन्वर्टर का तार सही कर रहे थे। इस दौरान वह करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गए। परिजन उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में ले गए। जहां पर चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रेफर कर दिया। इसके बाद परिजन शिक्षक को अलीगढ़ ले जाए। यहां एक अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।