प्रयागराज, परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के तहत दिसंबर 2012 में दोबारा आवेदन करने वाले टीईटी और बीएड उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की 15 जिलों से संबंधित करोड़ों रुपये की फीस वापसी फंस गई है।
बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव सुरेन्द्र कुमार तिवारी ने सात जून के पत्र में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) के प्राचार्यों और बेसिक शिक्षा अधिकारियों से निर्धारित प्रोफार्मा पर सूचना 12 जून मांगी है ताकि हाईकोर्ट के 31 अक्तूबर 2023 के आदेश के अनुपालन में सभी अभ्यर्थियों की फीस वापसी की जा सके।
सचिव ने चेतावनी दी है कि वांछित सूचना नहीं मिलने पर हाईकोर्ट को सूचित कर दिया जाएगा, जिसकी पूरी
जिम्मेदारी संबंधित अधिकारी की होगी। जिन जिलों ने सूचना नहीं दी है उनमें मथुरा, गाजीपुर, मीरजापुर, लखनऊ, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, संतकबीर नगर, सिद्धार्थनगर, रामपुर, बहराइच, श्रावस्ती, मऊ, ललितपुर, चित्रकूट व हमीरपुर का नाम शामिल हैं। अभ्यर्थियों ने 2,89,98,54,400 रुपये (2.90 अरब) फीस दी थी लेकिन भर्ती पूरी नहीं होने पर लंबे समय से वापसी की मांग कर रहे थे।