प्रयागराज
धनूपुर के खंड शिक्षाधिकारी (बीईओ) प्रभा शंकर पांडेय पर उत्पीड़न और उगाही के आरोप लगे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीडीओ भोलानाथ कनौजिया ने बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) प्रवीण कुमार तिवारी को एक सप्ताह में जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आदेश दिए हैं। शिक्षक कमलेश कुमार त्रिपाठी, अनिल कुमार, कमलेश बहादुर, सतीश चन्द्र तिवारी, दिनेश कुमार दुबे और हरिश्चन्द्र आदि ने अलग-अलग शिकायतपत्र में गंभीर आरोप लगाए हैं।
शिक्षकों का कहना है कि अपने ब्लॉक में तीन वर्षों से तैनात प्रभा शंकर पांडेय स्कूल खुलने से पहले ही निरीक्षण पर पहुंच जाते हैं। कार्रवाई का डर दिखाकर उनके खास एआरपी और शिक्षक रुपयों की मांग करते हैं। शिक्षिकाओं को चाइल्ड केयर लीव और मैटरनिटी अवकाश भी आसानी से नहीं मिलता है। कंपोजिट ग्रांट के विभिन्न कार्यों में भी रुपयों की मांग होती है। कुछ शिक्षकों से महीने में निश्चित धनराशि लेकर स्कूल नहीं आने की छूट दी हुई है। विभागीय बैठकों में शिक्षकों से अर्मायदित भाषा में बात करते हैं।