19 July 2024

आरओ भर्ती परीक्षा में 16 के खिलाफ आरोपपत्र दायर




लखनऊ,  आरओ-एआरओ भर्ती परीक्षा का पर्चा लीक कराने में एसटीएफ ने गुरुवार को तीन मास्टरमाइंड राजीव नयन मिश्र, सुभाष प्रकाश और डॉ. शरद कुमार पटेल समेत 16 अभियुक्तों के खिलाफ पहली चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की।

प्रयागराज कोर्ट में दाखिल चार्जशीट करीब 58 पेज की है। 2002 पेज की केस डायरी में 34 गवाहों के बयान को साक्ष्य के तौर पर दिखाया गया है। कॉल डिटेल, लोकेशन व अन्य वैज्ञानिक साक्ष्यों का भी जिक्र है। फरवरी में आयोजित भर्ती परीक्षा का पर्चा लीक हो गया था।


इनके खिलाफ चार्जशीट

मऊ के आयुष पाण्डेय, नवीन सिंह, गोण्डा के अमित, प्रतापगढ़ के अरुण सिंह, सौरभ शुक्ला, लखनऊ के डॉ. शरद, राजा बाजार के अभिषेक शुक्ला, प्रयागराज के कमलेश, अर्पित विनीत, विशाल दुबे, संदीप, भोपाल के राजीव नयन, सुनील, बिहार-मधुबनी के सुभाष प्रकाश, अमरजीत व बलिया के विवेक।