यूपी के इन जनपदों के लिए मौसम विभाग ने तेज व मध्यम बारिश का अलर्ट किया जारी, देखें


1) मैनपुरी, इटाह, कासगंज, हरदोई, फ़र्रुखाबाद, सीतापुर, बहराइच, शाहजहाँपुर, लखीमपुर खीरी, बरेली, पीलीभीत, रामपुर, बदायू, संभल, अमरोहा, मुरादाबाद, में मेघगर्जन / आकाशीय बिजली / अचानक तेज हवा (30-40 KMPH) के साथ मध्यम वर्षा की संभावना है



2) मैनपुरी, इटाह, कासगंज, गोरखपुर, संत कबीर नगर, *बस्ती,* लखनऊ, बाराबंकी, कन्नौज, हरदोई, फर्रुखाबाद, सीतापुर, बहराइच, गाँडा, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, *श्रावस्ती,* लखीमपुर खीरी, बरेली, पीलीभीत, रामपुर, बदायूं, संभल, अमरोहा, मुरादाबाद, में मेघगर्जन/वर्षा / आकाशीय बिजली / अचानक तेज हवा (30-40 KMPH) की संभावना है