कर्मचारियों की लंबित मांगों पर सितंबर में आंदोलन



लखनऊ। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रांतीय कार्यकरिणी की बैठक में एक अगस्त से 15 सितंबर तक प्रदेशव्यापी जनजागृति अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है। मंडलीय और जनपदीय शाखाओं का पुनर्गठन के दौरान 15 सितंबर को आंदोलन कार्यक्रमों की घोषणा की जाएगी। 



डिजिटल अटेंडेंस मूवमेंट को समर्थन सरकार से लंबित मांगों को पूर्ण करने की मांग लखनऊ प्रदेश के प्रतिनिधि संगठन राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उप्र की प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक अरविंद कुमार वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई।