*वित्तीय वर्ष 2023 -24 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न भरने का अंतिम तिथि 31 जुलाई* निर्धारित है। इसके आगे बढ़ने की कोई भी गुंजाइश नहीं है।
*पूर्व के वर्षों में* आईटीआर दाखिल करने की अंतिम तिथि की डेट हमेशा आगे बढ़ती रहती थी, लेकिन पिछले साल डेट नहीं बढ़ी, बहुत से लोग धोखा खा गए थे, इस बार सतर्क रहें..
*अपने बेसिक में* अभी कुछ साथियों को फार्म 16 नहीं मिल पाया है, सलाह है अपने साथियों को की फार्म 16 मिले या ना मिले, 26 AS सही हो या न हो.. 31 जुलाई के पहले ITR जरूर से फाइल कर ले कुछ भी...
*बाद में* सुधार करते रहे सुधार करने के लिए 31 दिसंबर तक का समय मिल जाएगा, अगर ऐसा नहीं किया तो ₹1000 से लेकर ₹5000 तक की पेनाल्टी देनी पड़ेगी।
साभार.. 🙏