प्रतापगढ़। कस्तूरबा आवासीय विद्यालय की बेटियां कंप्यूटर पर पर कोडिंग और डिकोडिंग प्रोग्राम सीख रहीं हैं। कंप्यूटर की सामान्य जानकारियों के साथ सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर का भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिले में सात कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों का संचालन किया जा रहा है।  मुख्य विकास अधिकारी की पहल पर इन  विद्यालयों में अध्ययनरत बालिकाओं को  कंप्यूटर का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 

 प्रशिक्षण कक्षाओं में कंप्यूटर की सामान्य  जानकारी से लेकर सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर  की जानकारी दी जाएगी। शुरुआती दौर में बालिकाओं को सी प्लस प्लस  और जावा प्रोग्राम का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके बाद पायथन प्रोग्राम  के साथ सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर के बारे में जानकारी दी जाएगी। इंटरनेट  के ज्ञान के साथ एप और वेब पोर्टल बनाना भी सिखाया जाएगा। एनीमेशन,  क्यूआर कोड स्कैनिंग, थ्री डी डिजाइनिंग, रोबोटिक्स की जानकारी भी  मुहैया कराई जाएगी। सीडीओ नवनीत सेहारा ने बताया कि कंप्यूटर प्रशिक्षण  प्राप्त करने वाली बालिकाएं भविष्य में इंजीनियरिंग क्षेत्र में अपना कॅरियर  बना सकती हैं। निजी संस्थानों में महंगी फीस देने पर प्रशिक्षण मिलता है।  मगर, कस्तूरबा विद्यालयों में बालिकाओं को रोजगार परक बनाने के लिए  निशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है।