बेसिक स्कूलों को आसपास के बड़े स्कूलों में मर्ज करने की केंद्र सरकार की तैयारी


बेसिक स्कूलों को आसपास के बड़े स्कूलों में मर्ज करने की केंद्र सरकार की तैयारी है। इनको मर्ज कैसे किया जाएगा, इस पर सरकार पायलट प्रोजेक्ट 'कंसल्टेशन ऑफ स्कूल' के तहत अध्ययन कराएगी।



उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्धनगर के चार बेसिक स्कूलों को चिह्नित किया गया है। 
यूपी में शिक्षा का स्तर उठाने के लिए केंद्र सरकार ने बड़ी पहल की है। इसके तहत बेसिक स्कूलों को उसके आसपास के बड़े स्कूलों में मर्ज किया जाएगा। पायलट प्रोजेक्ट के तहत फिलहाल ग्रेटर नोएडा के चार स्कूलों को चयनित किया गया है। यहां प्रयोग सफल होने के बाद इसे पूरे उत्तर प्रदेश में लागू किया जाएगा। इनको मर्ज कैसे किया जाएगा। इसके लिए केंद्र सरकार पायलट प्रोजेक्ट कंसल्टेशन ऑफ स्कूल के तहत अध्ययन करा रही है।


पढ़ें विस्तृत खबर 👇

#NayeBharatKaNayaUP