24 August 2024

दिनांक 24 अगस्त दिन शनिवार को महिला शिक्षकों के लिए ललई छठ पर रहेगा विशेष अवकाश, देखें


*दिनांक 24 अगस्त दिन शनिवार को महिला शिक्षकों के लिए ललई छठ पर विशेष अवकाश।*


कुछ स्कूलों में प्रिंसिपल इस तरह की बातें कर रहे हैं कि अमुक जिले में ये व्रत कोई नहीं रखता इसलिए यह अवकाश नहीं मिलेगा।

इस संबंध में जानें👇
संविधान का अनुच्छेद 25 प्रार्थना और आस्था के संबंध में धार्मिक स्वतंत्रता प्रदान करता है। कोई प्रिंसिपल यह तय नहीं कर सकता कि किस क्षेत्र की महिला कौन सा व्रत करेगी या नहीं करेगी। आस्था और प्रार्थना के सम्बन्ध में आप सभी को आजादी मिली हुई है, आप अपनी आस्था के अनुसार अवकाश तालिका नियमो का पालन करते हुए कोई भी व्रत कर सकती हैं।