04 September 2024

बाइक सवार ने रोका शिक्षिका का रास्ता, अभद्रता का आरोप


Sitapur, कल्ली चौराहा। मिश्रिख क्षेत्र में तैनात एक शिक्षिका का बाइक सवार ने रास्ता रोक लिया। शिक्षिका ने बाइक सवार पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है।



गोंदलामऊ के एक प्राथमिक विद्यालय में लखनऊ निवासी एक शिक्षिका सहायक अध्यापिका के पद पर तैनात हैं। पीड़िता ने बताया कि मंगलवार सुबह 8 बजे वह विद्यालय जा रही थीं। लखनऊ से वैन से आईं और रूपपुर की पुलिया पर उतरकर 200 मीटर दूर स्थित अपने विद्यालय की तरफ पैदल जा रही थीं, तभी देखा कि रास्ते में एक व्यक्ति बाइक लगाकर खड़ा था। आरोप है कि वह अभद्र इशारे करने लगा
नजदीक पहुंचने पर अभद्र भाषा का भी प्रयोग किया। पुलिस को सूचना दे दी है।