त्रिवेदीगंज (बाराबंकी)। थाना क्षेत्र लोनीकटरा में बेखौफ चोर खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय का दरवाजा व खिड़की तोड़ अंदर घुसे और लाखों के कंप्यूटर सिस्टम, उपकरण व अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान उठा ले गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सोमवार सुबह क्षेत्र के दहिला बीआरसी के पास स्थित खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में चोरी होने की जानकारी हुई। बीईओ धर्मेंद्र प्रसाद ने बताया कि कार्यालय से तीन कंप्यूटर, एक प्रिंटर, इन्वर्टर, राउटर, टेलीफोन सेट, दो बैटरी, दो सांउड बाक्स व दो प्रोजेक्टर
चोरी हुए हैं। अलग-अलग कमरों में पहुंचने के लिए चोरों ने दरवाजा तोड़ा। प्रशिक्षण कक्ष की खिड़की का सरिया टूटा मिला। एसओ दोमित्र सेन रावत ने बताया कि पुलिस ने मौके की जांच की है। प्रयोगशाला की टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं। रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।