प्रयागराज। राजकीय विद्यालयों में सहायक अध्यापक (एलटी ग्रेड) भर्ती के लिए परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों को अवशेष श्रेष्ठता सूची के लिए पांच साल इंतजार करना पड़ा और जब रिजल्ट आया तो उसके बाद एक साल से नियुक्ति नहीं मिली है।
वहीं, प्रवक्ता के पदों पर चयनित अभ्यर्थियों का भी यही हाल है। ये सभी नियुक्तियां माध्यमिक शिक्षा विभाग को करनी है।
एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती का विज्ञापन मार्च-2018 में जारी किया गया था, जिसके तहत विभिन्न विषयों में 10768 पदों पर भर्ती होनी थी। यह भर्ती काफी विवादित रही थी और पेपर लीक के आरोप में तत्कालीन परीक्षा नियंत्रक को जेल तक जाना पड़ा था।
ये भी पढ़ें - देखें वीडियो 📲 गाड़ी/कार चलाते समय धुंध से बचने का उपाय, जब शीशे पर धुंध आ जाती है तब उसको साफ करने का एक छोटा सा उपाय।
ये भी पढ़ें - उपचुनाव वाले दिन जनपद में रहेगा सार्वजनिक अवकाश, जानिए कब किस जिले में है उपचुनाव
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने जून 2023 और जुलाई 2023 में दो चरणों में अवशेष श्रेष्ठता
सूची जारी कर विभिन्न विषयों में 475 अभ्यर्थियों को चयनित घोषित किया।
वहीं, 17 से 24 जुलाई-2023 और 16 एवं 17 अगस्त-2023 तक इन अभ्यर्थियों के अभिलेख सत्यापन की प्रक्रिया भी पूरी कर दी गई। एक साल से अधिक समय बीत चुका है और इन अभ्यर्थियों को अब तक नियुक्ति नहीं मिली।
शासन से भी अभ्यर्थियों की नियुक्ति संबंधी आदेश जारी किए जा चुके है लेकिन माध्यमिक शिक्षा विभाग ने अब तक कोई तिथि निर्धारित नहीं की है।
वहीं, आयोग ने वर्ष 2023 में राजकीय इंटर कॉलेजों में प्रवक्ता के 47 पदों की भी अवशेष श्रेष्ठता सूची जारी की थी, जिनके अभिलेख सत्यापन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।