पेंशनरों के प्रमाणपत्र के लिए डीएम ऑफिस में कैंप लगेगा


लखनऊ,  पेंशन के लिए जीवित होने का प्रमाण पत्र देने के लिए अब रिटायर कर्मचारियों को ज्यादा परेशान नहीं होना होगा। इन कर्मचारियों के जीवित होने का सत्यापन अब अधिकारी बाहर बैठ कर करेंगे। इसके लिए कलेक्ट्रेट के बैडमिंटन कोर्ट में ही कैम्प लगाया जा रहा है। शनिवार से कैम्प लगेगा। अधिकारी खुद कैम्प में रहेंगे। आने वाले हर रिटायर कर्मचारी की समस्या सुनेंगे। तुरंत निदान भी कराएंगे।


ये भी पढ़ें - बिना सूचना के गायब तीन शिक्षक, घर बैठा तो कोई पहुंचा विदेश

ये भी पढ़ें - 28 मार्च 2005 के पूर्व प्रकाशित विज्ञापन से चयनित शिक्षकों विशेष रूप से विशिष्ट बीटीसी 2004 बैच के शिक्षकों के पुरानी पेंशन पर पैदा हुए कन्फ्यूजन को दूर करने के लिए मेरे द्वारा लिखे गए इस विषय को तभी पढ़ें जब आपमें इसे शुरू से लेकर अंत तक पढ़ने का धैर्य हो✍️

हिन्दुस्तान ने रिटायर कर्मचारियों की परेशानी प्रकाशित की थी। अधिकारियों ने बताया कि अब तक करीब 6000 कर्मचारियों का सत्यापन हो चुका है। अभी इससे ज्यादा कर्मचारी बचे हैं। कैम्प 10 से दो बजे तक डीएम आफिस के बैडमिंटन कोर्ट में लगेगा।