आदेश
शीतकालीन अवकाश के उपरान्त दिनांक-15.01.2025 से जनपद-कासगंज के कक्षा 08 तक संचालित समस्त बोर्डो के परिषदीय/अशासकीय सहायता प्राप्त / मान्यता प्राप्त विद्यालयों का संचालन कार्यालय पत्रांक जि०बे०शि०/8987-96/2024-25 दिनांक-16.12.2024 के अनुसार प्रातः 10:00 बजे से अपरान्ह 03:00 बजे तक किया जायेगा तथा ठंड/शीतलहर होने के दृष्टिगत जिलाधिकारी महोदया द्वारा प्रदत्त निर्देश के क्रम में उपरोक्तानुसार विद्यालयों में अध्ययनरत् नर्सरी से कक्षा-02 तक के छात्र-छात्राओं का अग्रिम आदेश तक अवकाश रहेगा। तद्नुसार समस्त विद्यालय उक्त आदेश का अक्षरशः अनुपालन करना सुनिश्चित करें।