14 January 2025

शिक्षकों के पारस्परिक अंतर जनपदीय स्थानांतरण के लिए कवायद शुरू

 

ललितपुर। शिक्षकों के पारस्परिक अंतर जनपदीय स्थानांतरण को लेकर शासन से पत्र जारी होने के बाद शिक्षा विभाग ने इसकी कवायद शुरू कर दी है। आवेदन के लिए तिथि घोषित होने के बाद इसकी प्रक्रिया कराई जाएगी।

जनपद में 1354 परिषदीय व कंपोजिट विद्यालय हैं। इनमें करीब 1.71 ला ख छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। विद्यालयों में कार्यरत कई शिक्षक-शिक्षिकाएं ऐसे हैं जोकि गैर जनपद के निवासी हैं। अब ऐसे शिक्षक-शिक्षिकाएं जोकि एक जिले से दूसरे जिले में स्थानांतरण की राह देख रहे थे उन्हें राहत मिल गई है। बेसिक शिक्षा विभाग ने शिक्षकों के अंतर जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण की नीति जारी कर दी है। नीति के अनुसार मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में चार सदस्य कमेटी गठित होगी। इसकी देखरेख में एक जिले से दूसरे जिले में शिक्षकों के पारस्परिक तबादले किए जाएंगे।




जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) के प्राचार्य और वित्त एवं लेखाधिकारी (बेसिक शिक्षा) कमेटी के सदस्य रहेंगे। इसके लिए आवदेन ऑनलाइन किए जाएंगे। पारस्परिक अंतरजनपदीय तबादले के लिए शासन से पत्र जारी होने के बाद जनपद में इसकी कवायद शुरू हो गई है। आवेदन के लिए तिथि घोषित होने के बाद इसकी प्रक्रिया की जाएगी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रणवीर सिंह ने बताया कि स्थानांतरण की नीति जारी होने के बाद कवायद शुरू कर दी गई है।