झांसी। बड़ागांव थाना क्षेत्र के दुनारा स्थित राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय इंटर कॉलेज के 12वीं के छात्र ने बोर्ड परीक्षा के तनाव में हॉस्टल की चौथी मंजिल से कूदकर जान दे दी। सोमवार तड़के छत पर उसके जूते और करीब 40 फीट नीचे झाड़ियों में उसका शव मिला। सिटी मजिस्ट्रेट ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को जांच के निर्देश दिए हैं। कोतवाली गरौठा के गांव चतुरताई निवासी 18 साल का रोहन अहिरवार राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय में कक्षा एक से पढ़ रहा था। 11वीं तक लगातार टॉपर रहने के बाद भी वह 12वीं की बोर्ड परीक्षा को लेकर परेशान और डिप्रेशन में था। रोहन स्कूल के हॉस्टल के कमरा नंबर 31 में तीसरी मंजिल पर रहता था।
रविवार को साथियों ने उसे समझा बुझाकर खाना खिलाया। इसके बाद सभी अपने कमरों में सोने चले गए। सोमवार सुबह पांच बजे साथी उठे तो रोहन कमरे में नहीं था। उसकी तलाश शुरू की तो छत पर जूते पड़े थे। मोबाइल की टॉर्च के सहारे नीचे झांककर देखा तो लहुलूहान अवस्था में रोहन पड़ा दिखा। इससे साथी चीख पड़े। खबर मिलते ही सिटी मजिस्ट्रेट प्रमोद झा, कॉलेज प्रधानाचार्य, शिक्षक, समाज कल्याण अधिकारी और बड़ागांव थाना प्रभारी प्रकाश सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। छात्र को तुरंत मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सिटी मजिस्ट्रेट ने रोहन की खुदकुशी की पुष्टि करते हुए कहा कि साथी छात्रों ने बताया, रोहन परीक्षा को लेकर तनाव में था।