निरीक्षण पर विवाद, बीईओ व शिक्षक संघ आए सामने



बरेली, । क्रॉस चेकिंग में स्कूलों की जांच को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ और बीईओ भुता सामने आ गए हैं। इस मामले में बीएसए से शिकायत की गई है।



प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष नरेश गंगवार ने बीएसए संजय सिंह को पत्र लिखकर बीईओ भुता के निरीक्षण पर सवाल उठाए हैं। आरोप है कि 23 जनवरी को बीईओ भुता ने फरीदपुर के प्राथमिक स्कूल धीरपुर का सुबह 9.10 बजे निरीक्षण किया और उसे बंद दिखाया। इसी समय

बीईओ रामनगर ने अपने निरीक्षण में स्कूल खुला पाया गया। इससे पूर्व बीईओ भुता ने करीब पांच किलोमीटर की दूरी पर गुलाबनगर स्कूल का निरीक्षण 9.06 बजे दिखाया गया। उनका कहना है कि यह कैसे संभव है कि बीईओ 4 मिनट में पांच किलोमीटर दूर स्कूल का निरीक्षण कर लें। उन्होंने निरीक्षण पर सवाल उठाते हुए कार्रवाई की मांग की है। इस मामले में बीईओ शशांक शुक्ला ने बताया कि निरीक्षण आख्या में समय गलत लिख गया था। बाकी स्कूल बंद मिले थे। उनके पास इसके साक्ष्य उपलब्ध हैं, जो बेसिक शिक्षा अधिकारी को दे दिए गए हैं।