सीयूईटी के प्रस्ताव को प्रवेश समिति ने प्रदान की मंजूरी

 

अयोध्या। डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की प्रवेश समिति ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) के माध्यम से नई प्रवेश प्रक्रिया के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। अब विश्वविद्यालय के विभिन्न पाठ्यक्रमों में इस नई प्रक्रिया के तहत सत्र 2025-26 में छात्र-छात्राओं का प्रवेश लिया जाएगा। इससे यूपी के अलावा अन्य राज्यों के विद्यार्थी भी यहां पर प्रवेश पा सकेंगे।



कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल की अध्यक्षता में सोमवार को प्रवेश समिति की बैठक हुई। इस दौरान नई प्रवेश

प्रक्रिया को मंजूरी देते हुए तय किया गया कि पहले सीयूईटी के माध्यम से प्रवेश लिए जाएंगे। इसके बाद जो सीटें बचेंगी, उन पर विश्वविद्यालय अपने स्तर से प्रवेश लेगा। यह व्यवस्था विश्वविद्यालय के आवासीय परिसर में संचालित स्नातक और परास्नातक के 48 से अधिक पाठ्यक्रमों में प्रभावी की जाएगी। इससे पहले बीटेक और एमबीए में सीयूईटी के माध्यम से प्रवेश लिया गया था। अभी तक सीयूईटी की वेबसाइट पर बीटेक और एमबीए को छोड़कर अवध विश्वविद्यालय के अन्य पाठ्यक्रम प्रदर्शित नहीं होते थे।