शिक्षक ने धर्म छिपाकर शादी का बनाया दबाव


लखनऊ। पारा में धर्म छिपाकर घर में बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने आने वाले युवक ने महिला से शादी का दबाव बनाया। विरोध पर महिला के साथ छेड़छाड़ कर वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा। तहरीर पर पारा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।



पारा निवासी पीड़िता के भाई ने मुकदमा दर्ज कराया कि दो वर्ष पहले खुद को आर्यन मिश्रा बताकर एक युवक बहन के बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने आता था। इस बीच आर्यन ने काफी रुपए बहन से उधार ले लिए। वह बहन पर शादी का दबाव बनाने लगा। इस दौरान पता चला कि आर्यन का असली नाम चौधरी शहबान अली है। जिसके बाद उसे बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने से मना कर दिया। मना करने के बाद भी वह घर में घुस आया और छेड़छाड़ करने लगा। शादी न करने पर वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा। इंस्पेक्टर सुरेश सिंह ने बताया कि शनिवार को मिली तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर गोरखपुर निवासी आरोपी आर्यन उर्फ चौधरी शहबान अली को गिरफ्तार कर लिया है। वह प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था।