10 January 2025

अजीत कुमार बने बरेली के नये डीआईओएस

 


बरेली। डायट बरेली में वरिष्ठ प्रवक्ता और एडी बेसिक का भी कार्यभार देख रहे अजीत कुमार को अब बरेली का डीआईओएस बनाया गया है। विगत में कई वर्षों तक इन्होंने कई जनपदों में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के पद पर अपनी सेवाएं दीं हैं. 

अभी तक डीआईओएस रहे देवकी सिंह को बेसिक शिक्षा विभाग के निवर्तन पर भेजा गया है। 



फोटो :- डॉ अजीत कुमार गंगवार (DIOS बरेली )


देवकी सिंह जल्द ही सेवानिवृत्त होने वाले हैं। ऐसे में बोर्ड परीक्षा को देखते हुए शासन ने यह बदलाव किया है। नए डीआईओएस के सामने यूपी बोर्ड परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने की चुनौती होगी। इधर, अजीत कुमार के डीआईओएस बनने पर शिक्षक नेता राहुल यदुवंशी, लाल बहादुर गंगवार, राजेंद्र प्रसाद गंगवार आदि ने शुभकामनाएं दी है।