10 January 2025

अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश के लिए एसओपी जारी

लखनऊ : अटल आवासीय विद्यालयों में कक्षा छह व नौ में विद्यार्थियों के प्रवेश के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की गई है। अटल आवासीय विद्यालय समिति की महानिदेशक गजल भारद्वाज की तरफ से जारी एसओपी में स्पष्ट किया गया है कि कक्षा छह व नौ में प्रवेश के लिए मंडलवार अधिकतम 140-140 विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा। इनमें 140 छात्र व 140 छात्राएं शामिल होंगी। सभी मंडलों में 2520 सीटें हैं। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित वित्तीय अनुश्रवण समिति के माध्यम से विद्यार्थियों के चयन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।



अटल आवासीय विद्यालयों में शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए विद्यार्थियों के चयन से पहले पांच सदस्यीय राज्य स्तरीय अनुश्रवण समिति, 11 सदस्यीय मंडल अनुश्रवण समिति तथा पांच सदस्यीय विद्यालय वित्तीय अनुश्रवण

समिति का गठन किया जाएगा। एसओपी में आवेदक विद्यार्थियों की आयु से लेकर आवेदन पत्रों की पात्रता की जांच की भी व्यवस्था की गई है। उप श्रमायुक्त कार्यालय द्वारा आवेदन पत्रों की जांच की जाएगी। वहीं अनाथ विद्यार्थियों के आवेदन पत्रों की जांच जिलाधिकारी की तरफ से नामित नोडल अफसर के माध्यम से की जाएगी। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति व मंडल स्तरीय अनुश्रवण समिति की संस्तुति के बाद जिला समिति की ओर से निर्धारित कार्यालयों के माध्यम से प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे। प्रवेश परीक्षा जनवरी के तीसरे सप्ताह में आयोजित की जाएगी। नोडल अधिकारी की देखरेख में प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी