13 February 2025

ऑनलाइन कक्षाएं 15 तक चलेंगी

प्रयागराज। महाकुम्भ में संगम स्नान के लिए उमड़ी भीड़ को देखते हुए जिलेभर के माध्यमिक स्कूलों में 15 फरवरी तक ऑनलाइन कक्षाएं चलेंगी। हालांकि सीआईएससीई और सीबीएसई की 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाएं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार तय केंद्रों पर ऑफलाइन ही होगी। 


ये भी पढ़ें - बीटीसी शिक्षक संघ ने फिर की पुरानी पेंशन की मांग

ये भी पढ़ें - ‘पेंशन राशिकरण पर केंद्र या कोर्ट के मुताबिक फैसला’

जिला विद्यालय निरीक्षक पीएन सिंह ने बुधवार को ऑनलाइन कक्षा संचालन के आदेश जारी किए हैं। सभी बोर्ड के माध्यमिक स्तर तक की शिक्षण संस्थाओं में अध्ययन-अध्यापन भौतिक रूप से 13 से 15 फरवरी तक स्थगित रहेगा। छात्र-छात्राओं की कक्षाएं ऑनलाइन चलेंगी।