आज की सुनवाई के सार---केस - प्रमोशन में टीईटी vs Non TET

 

आज की सुनवाई के सार---

आज लगभग 11 बजे सुनवाई शुरू हुई , बारी -बारी से सभी के वकीलों ने पक्ष रखा ....


लंच से पहले जहाँ टेट चाहने वालो के वकीलों ने शानदार पक्ष रखा तो वही लंच के बाद नॉन टेट के वकीलों ने ...

भले कोई कुछ कहे कि हमारा पक्ष बहुत मजबूत है उनका कमजोर...जबकि आज की बहस दोनों पक्षों ने शानदार बहस की ...अंत तक जज किसी खास पक्ष के तरफ झुकते नजर नही आये , जबकि अंत मे कोर्ट ने 3-4 बिंदु तय किये की हम अगले डेट पर इन्ही बिंदुओं पर बहस करेंगे ।अगर किसी से कोर्ट सहमत होती तो नए बिंदु भला वह क्यो तय करती!

पहले कोर्ट ने गुरुवार को सुनने को बोला फिर उठते उठते मंडे बोला ....

थर्सडे मंडे सुनने में थोड़ा आवाज क्लियर न होने के कारण कोई एक डेट हो सकती है ।

लास्ट में बफरिंग की वजह से बिंदुओं को ठीक से नही सुन पाया ,लेकिन एक बिंदु यह भी तय हुआ है कि क्या टेट सहायक अध्यापक के लिए जरूरी है या प्रमोशन में भी लगेगा ??

आज जज ने ncte 2014 की अधिसूचना के बारे में भी मुद्दा उठाया था ।

मेरे हिसाब से कोई भी जीत सकता है,अगर नॉन टेट हारता भी है तो आज की बहस से यह तय है कि प्रमोशन के किसी भी लाभ से वो वंचित नही होंगे भले ही वह हेड मास्टर न बन पाए लेकिन बाकी लाभ उनको यथावत मिलेगा ।

और शायद अगली डेट पर भी कोई फैसला न हो पाये क्योकि अभी बहुत कुछ बाकी है ।