● इनवायरमेंटल साइंस की परीक्षा है पहले दिन
● शुक्रवार को मुख्य विषय अंग्रेजी की परीक्षा होगी
लखनऊ, कार्यालय संवाददाता। सीआईएससीई काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन में आईएससी (12 वीं) की परीक्षा गुरुवार से शुरू हो रही है। पहले दिन गुरुवार को इनवायरमेंटल साइंस विषय की परीक्षा है। जबकि मुख्य परीक्षा शुक्रवार को अंग्रेजी की होगी।
ये भी पढ़ें - 7500 शिक्षकों के कंधों पर होगी बोर्ड परीक्षा जिम्मेदारी
वहीं आईसीएसई 10 वीं की परीक्षा 18 फरवरी से शुरू हो रही है। जबकि सीबीएसई की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी।
शहर में सीआईएससीई के करीब 82 स्कूल हैं। आईएससी 12 वीं में करीब 11 हजार विद्यार्थी हैं। सेंट जोसेफ स्कूल समूह के प्रबंध निदेशक अनिल अग्रवाल का कहना है कि पहले दिन कुछ ही केन्द्रों पर परीक्षा होगी।