14 February 2025

जाम से परेशान बच्चों ने शिक्षामंत्री से लगाई गुहार

 

प्रयागराज। सीबीएसई बोर्ड के

परीक्षार्थियों ने आवागमन को लेकर केंद्रीय शिक्षामंत्री धर्मेंद्र प्रधान को एक्स पर ट्वीट किया है। सोहबतियाबाग के शौर्य कुशवाहा, दारागंज के नारायण, सहसों के नैतिक केशरी ने लिखा है कि हम शहर से आने वाले परीक्षार्थी हैं।



हमारा सेंटर झुंसी के स्कूल में पड़ा है। अगर जाम लगा तो कैसे सेंटर तक पहुंचेंगे.. कृपया इसका ध्यान दें।


आईसीएसई/सीआईएसई बोर्ड की कक्षा 12 की परीक्षाएं 13 फरवरी से शुरू हो गई हैं। 14 को दोपहर दो बजे से अंग्रेजी विषय की परीक्षा होगी। वहीं, आवागमन की असुविधा के कारण यदि प्रयागराज में कक्षा 12वीं के किसी छात्र/छात्रा की परीक्षा छूट जाती है तो नई तिथि निर्धारित कर पुनः कराई जाएगी।


केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से कक्षा 10 और कक्षा 12

की मुख्य बोर्ड परीक्षाएं निर्धारित समयसारिणी के अनुसार 15 फरवरी से प्रयागराज में आयोजित की जाएंगी.



इन बातों का रखें ध्यान

• सभी बोडों के परीक्षार्थी परीक्षा तिथि के पूर्व ही अपने केंद्रों की जानकारी प्राप्त कर लें।


• प्रवेश पत्र के साथ केंद्र पर अंकित रिपोर्टिंग समय से कम से कम एक घंटे पूर्व पहुंचें।

• अभिभावक यातायात के लिए दो पहिया वाहन का प्रयोग करें।


• परीक्षा ड्यूटी के लिए नियुक्त शिक्षक/शिक्षिकाएं अपने विद्यालय/विभाग की ओर से जारी परिचय पत्र के साथ परीक्षा केंद्रों पर पहुंचें।

• विद्यालय के नियमित छात्र-छात्राएं अपने विद्यालय की ड्रेस में ही परीक्षा केंद्र पहुंचे।

• शहर के मुख्य मार्ग के अलावा कुछ वैकल्पिक मार्ग भी पहले से देख लें।