लखनऊ। राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में एलटी ग्रेड
(सहायक अध्यापक) व जीआईसी प्रवक्ता के 520 पदों पर चयनित अभ्यर्थियों ने नियुक्ति पत्र के लिए बृहस्पतिवार को माध्यमिक शिक्षा निदेशालय पर धरना दिया। इस मामले में आश्वासन नहीं मिलने पर धरना नियमित रखने की घोषणा की गई।
अभ्यर्थियों ने बताया कि उनका परिणाम 28 जून 2023 व प्रमाणपत्र सत्यापन 17 जुलाई से 24 जुलाई 2023 तक लोक सेवा आयोग ने कराया। इसके बाद प्रक्रिया ठप हो गई। अभ्यर्थियों ने धरना-प्रदर्शन किया तो 23 से 27 दिसंबर 2024 तक उनसे विद्यालय आवंटन के लिए विकल्प भरवाया गया, लेकिन आज तक नियुक्ति पत्र नहीं दिए गए। धरने पर निशी सिंह, सुजाता सिंह, रेणु सिंह, प्रियंका दीक्षित, नाजनीन, साइन जहां, शिवानी शर्मा, विंदू मौर्य, कोमल, शिखा मौजूद रहीं।