13 February 2025

इंस्पायर अवार्ड में चयनित यूपी के पांच बच्चे जापान जाएंगे

लखनऊ, । इंस्पायर अवार्ड योजना के तहत राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश के पांच बच्चों का चयन हुआ है। यह बच्चे एक हफ्ते के भ्रमण पर जापान जाएंगे। सकूरा साइंस हाईस्कूल प्रोग्राम ऑफ जापान के तहत चयन किया गया है।


ये भी पढ़ें - शिक्षक बोले: सीसीएल पास कर दो, बोर्ड परीक्षा की ड्यूटी कर लेंगे, BSA पर पक्षपात करने का आरोप


माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेन्द्र देव ने स्कूलों से चयनित बच्चों के पासपोर्ट समेत अन्य ब्योरा 20 फरवरी तक मांगा है। राष्ट्र स्तरीय प्रदर्शनी प्रोजेक्ट प्रतियोगिता के विजेता यह पांच छात्र 15 से 21 जून तक जापान में रहेंगे। चयनितों में लखनऊ के आरएलबी मेमोरियल स्कूल की वैष्नवी तिवारी, बाराबंकी के यूपीएस अगेहरा की पूजा, गौतमबुद्धनगर की अनय द्विवेदी, आगरा के दिव्यांश जैन और मिर्जापुर के अभिरूप वर्मा का चयन हुआ है।