ज्ञानपुर। बच्चों की शिक्षा की गुणवत्ता का आकलन करने वाले एकेडमिक रिसोर्स पर्सन (एआरपी) का पुनर्गठन किया जाएगा। इस बार एआरपी का चयन परीक्षा के माध्यम से होगा।
ये भी पढ़ें - मतदाता पहचान पत्र को आधार से जोड़ने के सम्बंध में
ये भी पढ़ें - IPL SCHEDULE जारी, देखें कब किसका मैच है
विभाग 22 मार्च को होने वाली परीक्षा की तैयारी में जुट गया है। आवेदकों को 60 अंकों की लिखित परीक्षा, 30 अंकों की माइक्रो टीचिंग और शिक्षण प्रदर्शन के साथ ही 10 अंकों का साक्षात्कार देना होगा। आवेदकों का चयन तभी होगा जब वे सभी परीक्षाओं में 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करेंगे।
परिषदीय विद्यालयों में सहयोगात्मक पर्यवेक्षण और अन्य अकादमिक गतिविधियों के लिए प्रत्येक विकास खंड में छह एकेडमिक रिसोर्स पर्सन (एआरपी) की व्यवस्था की गई है।
इनमें से पांच एआरपी का चयन किया जाता है, जबकि एक डाइट मेंटर पदेन एआरपी के रूप में कार्य करता है। जिले में पांच विषयों के 33 पदों के लिए आवेदन मांगे गए थे। इनमें गणित के 12, विज्ञान के 15, सामान्य अध्ययन के 11, हिंदी के पांच और अंग्रेजी के सात आवेदन शामिल हैं।
बेसिक शिक्षा विभाग 22 मार्च को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक परीक्षा आयोजित करेगा। डीसी प्रशिक्षण वैभव सिंह ने बताया कि लिखित परीक्षा के परिणाम के बाद शिक्षण प्रक्रिया के मूल्यांकन के लिए कमेटी के समक्ष शिक्षण कार्य करना होगा। इसका भी मूल्यांकन किया जाएगा। अंत में साक्षात्कार होगा। तीनों चरणों के मूल्यांकन के आधार पर वरीयता सूची बनाकर एआरपी का चयन किया जाएगा।