21 March 2025

आत्महत्या से पहले शिक्षिका ने वाट्सएप पर भाई को भेजा सुसाइड नोट लिखा-'अब और बर्दाश्त नहीं कर सकती, मम्मी-पापा माफ कर देना'

गाजियाबाद , साहिबाबाद। इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र के वसुंधरा सेक्टर एक में रविवार को दिल्ली के सरकारी स्कूल की शिक्षिका ने भाई को वाट्सएप पर सुसाइड नोट भेजकर आत्महत्या कर ली।

शिक्षिका ने पति और ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है। अस्पताल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। स्वजन की ओर से अभी पुलिस को शिकायत नहीं मिली है।

ये भी पढ़ें - शिक्षिका से छेड़खानी, माता-पिता को पीटा, फायरिंग का आरोप

ये भी पढ़ें - अश्लील वेबसाइटों पर छात्राओं के वीडियो अपलोड करता था डिग्री शिक्षक, मुकदमा दर्ज, निलंबित, गिरफ्तारी जल्द


अस्पताल से पुलिस को मिली सूचना

पुलिस के मुताबिक, वसुंधरा सेक्टर तीन स्थित एक निजी अस्पताल से रविवार को इंदिरापुरम कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि महिला ने आत्महत्या कर ली है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची तो मृतका की पहचान वसुंधरा सेक्टर एक की अन्विता शर्मा पत्नी डॉ. गौरव शर्मा के रूप में हुई।



ये भी पढ़ें - गैरहाजिरी पर वेतन दनादन, शिक्षा विभाग का नया घोटाला: घोटाले का फेरा, आधा तेरा-आधा मेरा


मानसिक और दहेज उत्पीड़न करने का लगाया आरोप

अनविता दल्लूपुरा दिल्ली स्थित केवीएस स्कूल में सरकारी शिक्षिका के पद पर थी।उनका विवाह सन 2019 में डा. गौरव शर्मा से हुआ था। दोनों के एक सवा तीन साल का बेटा भी है। डा. गौरव शर्मा दिल्ली के एक निजी अस्पताल में हैं।

फंदे पर लटका मिला शव

अन्विता की सास और ससुर घर से कुछ दूरी पर ही रहती हैं। गौरव रविवार को बाजार खरीदारी करने के लिए गए थे। बेटे को दादा दादी के पास छोड़ दिया था। तभी गौरव के पास मोदीनगर में रहने वाले साले का कॉल आया कि उनकी अन्विता ने सुसाइड नोट भेजा है।

गौरव आनन फानन घर पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद था। ग्रिल काटकर घर में गए। अंदर अन्विता पंखे के सहारे फंदे पर लटकी थीं। गौरव ने उन्हें नीचे उताकर प्राथमिक उपचार देने का प्रयास किया, फिर वसुंधरा सेक्टर तीन के निजी अस्पताल लेकर गए। डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

'अब और बर्दाश्त नहीं कर सकती, मम्मी पापा माफ कर देना'

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो वाट्सएप पर सुसाइड नोट बरामद हुआ। जिसमें पति और ससुराल वालों पर मानसिक और दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है। पति उनमें छोटी छोटी कमियां निकालते थे। उनसे कभी खुश नहीं रहते थे। अपने माता पिता से मांफी मांगते हुए लिखा है कि अब और बर्दाश्त नहीं कर सकतीं। भाई के लिए लिखा है कि वह अपने बेटे को बेहद प्यार करती हैं उसका हमेशा अच्छे से ख्याल रखना।