02 May 2025

बेहतर कार्य करने वाले 20 शिक्षक सम्मानित

गाेंडा। बीएसए कार्यालय में बेहतर कार्य करने वाले 20 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। बीएसए अतुल कुमार तिवारी ने कहा कि जिले में नवोन्मेषी शिक्षकों के समूह ने आदर्श प्रार्थना सभा माॅड्यूल का निर्माण एक प्रतिदर्श के रूप में किया। 






अब इसे प्रत्येक विद्यालय में लागू किया गया। सम्मानित किए गए शिक्षकों में राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक राखाराम गुप्ता के अतिरिक्त श्रेष्ठा शर्मा, रोशनी सिद्दीकी, अर्चना गौतम, शिखा विश्नोई, अजय कुमार साहू, अर्चना शुक्ला, प्रियंका रानी, स्वाति मलिक, प्रवीण कुमार, सरिता तोमर, सुनील कुमार वर्मा, अवन्तिका, नेहा त्यागी,शिवानी शर्मा, अंजली चौरसिया, कंचन,शिप्रा, तोशिमा उपाध्याय व निधि अग्रवाल शामिल हैं।