महोबा। उत्तर प्रदेश जूनियर हाईस्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने शिक्षकों को विद्यालय में एक घंटा अतिरिक्त रोके जाने का आदेश स्थगित किए जाने की मांग की है। इसको लेकर उन्होंने डीएम गजल भारद्वाज को ज्ञापन सौंपा।
संघ के जिलाध्यक्ष प्रशांत सक्सेना, जिलामंत्री रमाकांत मिश्रा आदि ने ज्ञापन में कहा कि गर्मी के प्रकोप व हीटवेव के कारण विद्यालय के संचालन का समय सुबह साढ़े सात से दोपहर साढ़े 12 बजे तक किया है। दोपहर साढ़े 12 बजे बच्चों की छुट्टी हो जाती है जबकि शिक्षकों को दोपहर डेढ़ बजे तक विद्यालय में रुकने का आदेश जारी किया है। ग्रामीण क्षेत्र में कई ऐसे विद्यालय हैं जहां सिर्फ महिला शिक्षक ही कार्यरत हैं। यहां विद्यालय गांव के बाहर एकांत में हैं। जिससे उनमें असुरक्षा की आशंका बनी रहती है। भीषण गर्मी में शिक्षकों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए शिक्षकों को विद्यालय में एक घंटे अतिरिक्त न रोका जाए।