सुल्तानपुर के लंभुआ कोतवाली क्षेत्र में बुधवार देर शाम एक शिक्षक और उनके साथी पर बदमाशों ने एयर गन चला दी। उनके पेट और पैर में छर्रे लगे हैं। घटना रामदिहाल सिंह महाविद्यालय गरवा के पास हुई।
भगवतीपुर उत्तर निवासी शिक्षक राधे मोहन यादव और जयपालपुर निवासी रंजीत यादव सूर्यभान पट्टी गांव से एक कार्यक्रम से लौट रहे थे। कॉलेज के पास पहुंचते ही बाइक सवार बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी। राधे मोहन यादव के पेट में गोली लगी। रंजीत यादव के दाहिने पेट और पैर में गोलियां लगीं।
राधे मोहन के अनुसार, राहगीरों के शोर मचाने पर हमलावर धमकी देकर फरार हो गए। उनके दो अन्य साथी जो अलग बाइक से आ रहे थे, मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को अस्पताल ले गए।
एसएचओ अखिलेश सिंह ने बताया कि मामले की जांच जारी है। प्रारंभिक जांच में घटना संदिग्ध पाई गई है। पीड़ितों को छर्रे लगे हैं। अज्ञात हमलावरों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली गई है और कार्रवाई की जा रही है।