13 May 2025

बेसिक शिक्षा परिषद शिक्षकों के पारस्परिक स्थानांतरण के सत्यापन की सुस्ती पर नाराज

: बेसिक शिक्षा परिषद से शिक्षकों के पारस्परिक स्थानांतरण के आनलाइन सत्यापन की प्रक्रिया हर हाल में 13 मई तक पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं। सत्यापन की प्रक्रिया में अब तक की स्थिति को देखते हुए परिषद ने गंभीर नाराजगी जताई है और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों (बीएसए ) को सख्त चेतावनी दी है कि अब न कोई बहाना स्वीकार होगा, न समय बढ़ाया जाएगा।







अंतरजनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण के लिए प्रदेश से कुल 31,015 आवेदन आए हैं, लेकिन अब तक सिर्फ 1,913 आवेदन सत्यापित हुए हैं। इसी तरह अंतःजनपदीय स्थानांतरण के 39,859 आवेदनों में से सिर्फ 2,009 का सत्यापन हो पाया है। यह स्थिति अधिकारियों की लापरवाही को दर्शाती है। परिषद ने तीन मई को जारी अपने दो पत्रों का हवाला देते हुए कहा है कि समय पर काम पूरा करने के स्पष्ट निर्देश पहले ही दिए जा चुके हैं।



कई बार बीएसए के अनुरोध पर समय भी बढ़ाया गया, लेकिन अब गर्मी की छुट्टियों में शिक्षकों को कार्यमुक्त करने और नए स्थान पर कार्यभार ग्रहण कराने की प्रक्रिया भी पूरी करनी है। ऐसे में और देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। परिषद ने सभी बीएसए से अपेक्षा की है कि वे अपने जिले में लंबित सत्यापन कार्य को तेजी से पूरा करें। साथ ही, चेताया है कि लापरवाही करने वाले अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी।