देश भर में फोनपे के जरिए डिजिटल भुगतान करने में लोगों को सोमवार शाम अचानक से परेशानी का सामना करना पड़ा। लोगों ने सोशल मीडिया पर शिकायतें की कि देश भर में यूपीआई पेमेंट से जुड़ा सर्वर डाउन हो गया है।
इस बीच एनपीसीआई ने स्पष्ट किया कि सिर्फ फोनपे का इस्तेमाल करने वाले लोगों को भुगतान करने में परेशानी हो रही है।
उधर, फोनपे के सह-संस्थापक राहुल चारी ने जानकारी दी कि बीते हफ्ते हमने साइबर सुरक्षा की दृष्टि से कुछ उपायों को बढ़ाने के लिए सक्रिय रूप से कुछ अभ्यास शुरू किया।