13 May 2025

डीआईओएस ने प्रधानाचार्यों को थमाया नोटिस

 


प्रतापगढ़। पोर्टल पर गलत सूचनाओं को फीड करने वाले जिला विद्यालय निरीक्षक ने पांच प्रधानाचार्यों को नोटिस जारी कर आख्या मांगी है। एक प्रधानाचार्य का एक दिन का वेतन रोकते हुए कार्रवाई की है।



विद्यालयों में सृजित, कार्यरत, रिक्त अध्यापकों का आरक्षणवार, विषयवार व श्रेणीवार विवरण निदेशालय स्तर पर पूर्व से संचालित पोर्टल पर फीड किया जाना था। प्रधानाचार्यों ने अपलोड की गई सूचना की जांच की। जिसमें पाया गया कि ऐसे तदर्थ अध्यापकों की भी सूचना पोर्टल पर अपलोड की गई है, जिनकी सेवाएं


शासन के आदेश पर समाप्त की जा चुकी हैं। गलत सूचना अपलोड करने पर शीतला प्रसाद इंटर कॉलेज गड़वारा, आरआरके इंटर कॉलेज दिलीपपुर, रामराज इंटर कॉलेज पट्टी, कालूराम इंटर कॉलेज शीतला गंज तथा सरदार वल्लभ भाई पटेल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य को जिला विद्यालय निरीक्षक ने नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा है।


विद्यालयों के शिक्षकों का विवरण पोर्टल पर अपलोड न करने पर गजाधर इंटर कॉलेज लक्ष्मणपुर के प्रधानाचार्य का एक दिन का वेतन रोकते हुए वार्षिक वेतन वृद्धि रोक दी है।