अंतर्जनपदीय म्यूचुअल स्थानांतरण लखीमपुर खीरी फाइल जमा करने हेतु
समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी,
जनपद-लखीमपुर, खीरी
विषयः अन्तर्जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण प्रकिया के अन्तर्गत आवेदन करने वाले शिक्षक/शिक्षिकाओं द्वारा जोड़ा (pair) बनाने के उपरान्त पत्रावली उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में।
महोदय,
उपर्युक्त विषयक शासनादेश संख्या-68-5099/138/2023-अनुभाग-5 बेसिक शिक्षा-1/843429/2025 दिनोंक-06.01.2025 एंव सचिव, उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के पत्र दिनोंक-06.03.2025 में निहित निर्देशों के कम में शिक्षा निदेशक, (बेसिक) लखनऊ के कार्यालय पत्रॉक शि०नि० (बे०) / 6393-6472/2025-26 दिनॉक:-18.05.2025 के कम में अन्तर्जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण प्रक्रिया के अन्तर्गत शिक्षक एंव शिक्षिकाओं द्वारा अन्तर्जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण हेतु जोड़ा (pair) बनाये जाने की कार्यवाही दिनॉक:-19.05.2025 से दिनांक:-26.05.2025 तक किये जाने का निर्देश प्रदान किये गये है।
जिन शिक्षक/शिक्षिकाओं के द्वारा अन्तर्जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण प्रकिया में जोड़ा (pair) बनाये जाने की कार्यवाही में प्रतिभाग किया जा रहा है तथा जोड़ा (pair) बनाया जा रहा है, ऐसे शिक्षक एंव शिक्षिकाओं द्वारा जोड़ा (pair) बनाये जाने के उपरान्त निम्नलिखित संलग्नको सहित पत्रावली कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, खीरी में दिनॉकः 28.05.2025 को सांय 04 बजे तक प्रत्येक दशा में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
1-ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रति (दोनो पक्षों की) स्वप्रमाणित ।
2-शिक्षक एंव शिक्षिकाओं का जोड़ा (pair) बनाने के उपरान्त आवेदन पत्र का स्व०प्रमाणित प्रिन्टआउट ।
3-फॉटोयुक्त पहचान पत्र की स्वप्रमाणित छायाप्रति जो आवेदन/ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करते समय प्रयोग की गयी है।
4-50,10- का फोटोयुक्त शपथ-पत्र (दोनो पक्षों की आपसी सहमति के सम्बन्ध में) एंव शिक्षक / शिक्षिकाओं द्वारा यह भी अवगत कराया जायेगा कि उनके विरूद्ध किसी प्रकार की विभागीय कार्यवाही अथवा प्रशासानिक कार्यवाही विद्यमान है अथवा नही है, साथ ही जिन शिक्षक/शिक्षिकाओं का पारस्परिक स्थानान्तरण जिस जनपद में हो रहा है उस जनपद में वरिष्ठता से सम्बन्धित दावा प्रस्तुत नही करेगें तथा जोड़ा (pair) बनाने वाले शिक्षको के नियुक्त वर्ग / बैच प्रमोशन स्थानान्तरित जनपद में हो चुका है अथवा नही, इसके सम्बन्ध में भी अंकन करेगें।
5-शिक्षक एंव शिक्षिका जिनका पारस्परिक अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण हो रहा है। यदि उनके विरूद्ध अनुशासनान्तमक कार्यवाही गतिमान है को अनुशासनिक कार्यवाही समाप्त होने के पश्चात परस्पर कार्यमुक्त किया जायेगा।
अतः उक्त के सम्बन्ध में आप को निर्देशित किया जाता है कि शिक्षक एंव शिक्षिकाओं को उक्त प्रकिया से अवगत कराते हुए सम्बन्धित पत्रावली अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में दिनोंक-28.05.2025 को सांय 04 बजे तक उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित करना सुनिश्चित करें। जिससे कार्यवाही ससमय पूर्ण की जा सके। अन्यथा की स्थिति में जिन शिक्षक एंव शिक्षिकाओं के द्वारा पत्रावली उपलब्ध नही करायी जायेगी तो उसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व स्वंय शिक्षक एंव शिक्षिका का होगा।