लखनऊ। उप्र. माध्यमिक शिक्षक संघ (चंदेल गुट) की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक रविवार को राजधानी स्थिति प्रदेश कार्यालय में हुई। बैठक में पदाधिकारियों ने तबादले के लिए एनओसी (अनापत्ति प्रमाणपत्र) देने के नाम पर लूट का आरोप लगाया और इसकी अनिवार्यता खत्म करने की मांग उठाई।
प्रदेश अध्यक्ष चेत नारायण सिंह ने कहा कि संगठन शिक्षक निर्वाचन का चुनाव दमदारी से लड़ेगा। इसके लिए सभी इकाइयों से जनसंपर्क किया जाएगा। 27 जुलाई को अयोध्या में राज्य परिषद की बैठक होगी। 20 जुलाई सदस्यता अभियान को पूरा कर लिया जाएगा। प्रदेश संरक्षक व एमएलसी राज बहादुर सिंह ने कहा कि संगठन इस साल पूरे प्रदेश में 51 हजार शिक्षकों को सदस्य बनाएगा। सभी 18 मंडलों में सदस्यता का लक्ष्य तय कर दिया गया है।
प्रदेश मंत्री संजय द्विवेदी ने संतकबीरनगर में जीपीएफ ब्याज का मुद्दा उठाया। कहा, ब्याज की
राशि न मिलने से रिटायर कर्मचारियों को जीपीएफ का भुगतान नहीं हो पाएगा। बैठक में 31 मार्च को सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों के देयकों आदि की भी समीक्षा की गई। बैठक में अनिरुद्ध त्रिपाठी, पूर्व एमएलसी लवकुश मिश्रा, महेश चंद्र शर्मा, मार्कंडेय सिंह, डा. सुरेश तिवारी, जगदीश प्रसाद व्यास, नरेन्द्र सिंह, रामानन्द द्विवेदी आदि उपस्थित थे।