लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को बेसिक शिक्षा विभाग की कई योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। लोक भवन में सुबह 10.30 बजे से होने वाले कार्यक्रम में सीएम
38 सीएम मॉडल कंपोजिट विद्यालयों व 67 अभ्युदय कंपोजिट विद्यालयों का शिलान्यास करेंगे। इससे बच्चों को बाल वाटिका से इंटर तक की पढ़ाई की सुविधा एक ही परिसर में मिलेगी।
सीएम निपुण आकलन में बेहतर प्रदर्शन करने वाले पांच शिक्षकों व बीईओ को भी सम्मानित करेंगे। परिषदीय स्कूलों में 51667 टैबलेट वितरण, स्मार्ट क्लास, आईसीटी लैब, डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना का शुभारंभकरेंगे। सीएम निपुण प्लस एप की शुरुआत भी करेंगे। सत्र 2025-26 के लिए बच्चों को ड्रेस, बैग, जूता मोजा, स्वेटर के लिए दी जानी वाली 1200 रुपये प्रति छात्र राशि का डीबीटी करेंगे। सीएम 139 उच्चीकृत केजीबीवी के भवनों व डारमेट्री का लोकार्पण, एससीईआरटी की किताबों सारथी व अनुरूपण का विमोचन भी करेंगे। वहीं, सभी प्रभारी मंत्री अपने-अपने जिले में होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे। ब्यूरो