05 May 2025

तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से शिक्षक की मौत

सिधौली/अटरिया, संवाददाता। पत्नी के साथ लखनऊ की तरफ जा रहे एक शिक्षक की बाइक को तेज रफ्तार वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। घटना में शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी और पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गईं। घायल पत्नी को इलाज के लिए इटौंजा सीएचसी पर भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। सिधौली कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गांधी नगर उत्तरी विवेक बरनवाल (45) गांधी विद्यालय इंटर कालेज में सहायक अध्यापक थे। शनिवार को वह अपनी पत्नी के साथ बाइक पर सवार होकर निजी कार्य से लखनऊ की तरफ जा रहे थे।





ये भी पढ़ें - शिक्षकों संग छात्रों की ऑनलाइन हाजिरी की तैयारी

ये भी पढ़ें - प्राथमिक विद्यालयों आंगनबाड़ी केंद्रों में हो विद्युत कनेक्शन

ये भी पढ़ें - नीट आज, गड़बड़ी करने पर तीन वर्ष की रोक लगेगी

टोल प्लाजा के पहले हाइवे किनारे स्थित जयपालपुर गांव के पास पहुंचने के दौरान वाहन ने बाइक को जोरदार टक्टर मार दी। जिससे शिक्षक की मौके पर मौत हो गई, जबकि पत्नी और पुत्र को गंभीर हालत में नजदीकी सीएचसी इंटौजा में भर्ती कराया गया। पत्नी की हालत भी चिंताजनक बनी हुई है। सड़क हादसे में शिक्षक की मौत की खबर से पूरे शिक्षकों में दुख की लहर दौड़ गई है। परिवार में कोहराम मच गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है।