12 July 2025

अब 18 वर्ष वालों को भी पांच लाख का ब्याज मुक्त कर्ज,सीएम युवा योजना में न्यूनतम आयु 21 साल से कम हुई

 लखनऊ। प्रदेश में 18 साल वाले युवा भी पांच लाख रुपये का ब्याज मुक्त लोन पा सकेंगे। योगी सरकार सीएम युवा योजना में न्यूनतम उम्र 21 साल से कम कर 18 साल करने जा रही है। ब्याज मुक्त लोन के इच्छुक युवा msme.up.gov.in या cmyuva.iid.org.in पर आवेदन कर सकते हैं।



इसके तहत ‘मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान’ योजना में बड़ा बदलाव किया जाएगा। इससे इंटर पास युवाओं को भी इस योजना से जोड़ा जा सकेगा। मुख्यमंत्री की मंशा है कि योजना का दायरा बढ़ाया जाए और 18 साल से 21 साल के बीच वाले युवाओं को भी इसमें शामिल किया जाए। इस संबंध में तैयार प्रस्ताव को जल्द से कैबिनेट से पास कराया जाएगा।


ट्रेनिंग होगी अनिवार्य

‘मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान’ में आवदेकों के लिए उद्योग लगाने के लिए ट्रेनिंग करना जरूरी था। पर बाद में इसे शिथिल कर दिया गया। पर अब तय हुआ है कि लोन तभी मिलेगा जब ट्रेनिंग कर ली जाए। यही युवाओं की सहुलियत के लिए अब ट्रेनिंग आनॅलाइन कराने की सुविधा दी जाएगी। इस योजना के तहत युवा पांच लाख रुपये का लोन लेकर इंटीरियर डिजाइनिंग, टैटू स्टूडियो, लॉन्ड्री, डिजिटल मार्केटिंग जैसे नए क्षेत्रों में अपना उद्यम लगा रहे हैं।

अगले दस वर्षों में दस लाख सूक्ष्म इकाइयों का लक्ष्य

योजना के तहत अब तक 53,000 से अधिक युवाओं के ऋण आवेदन स्वीकृत हो चुके हैं और 40,000 से अधिक को ऋण वितरित किया गया है। योजना के तहत पांच लाख तक का ब्याज मुक्त और गारुंटी मुक्त ऋण, 10 फीसदी मार्जिन मनी अनुदान और डिजिटल लेनदेन पर प्रति लेनदेन एक रुपये (अधिकतम 2000 रुपये प्रति वर्ष) की सब्सिडी प्रदान की जाती है। अगले 10 वर्षों में 10 लाख सूक्ष्म इकाइयों की स्थापना का लक्ष्य रखा है।