_नोटिस एंड डिपार्टमेंटल प्रोसीडिंग्स----_*
_विभाग द्वारा रेंडम चेकिंग के द्वारा शिक्षक/ शिक्षिकाओं को *अनुपस्थित कर एक दिन के वेतन की कटौती कर नोटिस मानव संपदा पोर्टल* के माध्यम से जारी की जा रही है।_
_चुकि नोटिस व वेतन कटौती पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन की जा रही है अतः *जुलाई में लगने वाले वेतन बृद्धि व 10 चयन वेतनमान* पर इसका प्रभाव पड़ना लगभग तय है।_
_अतः आप लोग समय से स्कूल पहुचकर समस्त विभागीय कार्यो को निपटाए।_