दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीपीओ) में सब-इंस्पेक्टर (एसआई) और सीआईएसएफ में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर बनने का ख्वाब देख रहे युवाओं का इंतजार खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। एक तरफ कर्मचारी चयन आयोग एसआई भर्ती 2024 का परिणाम 16 महीने में घोषित नहीं कर सका है तो दूसरी ओर 2025 की भर्ती के लिए आवेदन संभावित तिथि के तीन सप्ताह बाद भी शुरू नहीं हो सके हैं। इसे लेकर युवाओं में खासा आक्रोश है और एक्स समेत अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अभियान चला रहे हैं।
एसएससी ने एसआई भर्ती 2024 के लिए आठ से 28 मार्च 2024 तक ऑनलाइन आवेदन लिए थे और 27 से 29 जून 2024 तक पहले चरण की कंप्यूटर आधारित परीक्षा कराई थी। पांच जुलाई को उत्तरकुंजी जारी हुई और दो सितंबर 2024 को पहले चरण का परिणाम घोषित किया गया। शारीरिक सहनशक्ति परीक्षण (पीईटी)/शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी) का परिणाम तीन फरवरी 2025 को जारी हुआ। हालांकि इससे असंतुष्ट 144 अभ्यर्थियों ने कोर्ट में याचिकाएं कर दी। इस बीच आयोग ने पीईटी/पीएसटी में सफल अभ्यर्थियों की आठ मार्च को पेपर टू परीक्षा करा ली।
बाद में कोर्ट के आदेश पर पीईटी/पीएसटी में सफल अभ्यर्थियों का परिणाम 22 अप्रैल को घोषित किया गया। उसके बाद से पेपर टू का परिणाम अब तक घोषित नहीं हो सका है। इस भर्ती में 4187 पदों के लिए देशभर से 734157 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। यही नहीं आयोग ने एसआई भर्ती 2025 के लिए 16 जून से आवेदन लेने की संभावना जताई थी लेकिन तय तिथि पर आयोग ने प्रशासनिक कारण बताते हुए विज्ञापन जारी नहीं किया। एसआई भर्ती की तैयारी करने वाले अभ्यर्थी सचिन सिंह, ध्यान सिंह और रावेन्द्र आदि का कहना है कि 16 महीने बाद भी एसआई भर्ती 2024 का परिणाम घोषित न होने से युवाओं में निराशा घर कर रही है।
स्टेनोग्राफर 2024 भर्ती में 2123 अभ्यर्थी सफल
प्रयागराज। कर्मचारी चयन आयोग ने स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी 2024 भर्ती का परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिया। ग्रेड सी के लिए 215 और ग्रेड डी के लिए 1908 कुल 2,123 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। आयोग ने पांच मार्च 2025 को स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘सी’ और ‘डी’ परीक्षा 2024 की कंप्यूटर आधारित परीक्षा का परिणाम घोषित किया था। परिणाम में कुल 9345 उम्मीदवारों को स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘सी’ और 26610 उम्मीदवारों को स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘डी’ के पद के लिए स्टेनोग्राफी कौशल परीक्षा में उपस्थित होने के लिए योग्य घोषित किया गया था। स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘सी’ के पद के लिए स्टेनोग्राफी कौशल परीक्षा में 6728 और स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘डी’ के लिए स्टेनोग्राफी कौशल परीक्षा में 18646 अभ्यर्थी उपस्थित हुए थे।