गोरखपुर, सहजनवा नगर पंचायत के एक वार्ड की रहने वाली शिक्षिका ने प्रेमी के शादी से इंकार करने पर काफी संख्या में दर्द निवारक दवा खा कर मंगलवार को जान देने का प्रयास किया। तबीयत बिगङने पर परिवारीजन आनन फानन में सीएचसी सहजनवां ले गए,जहां से डाक्टर ने गम्भीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
शिक्षिका ने पहले अपने प्रेमी के खिलाफ केस दर्ज कराया था उसे उम्मीद थी कि वह शादी के लिए मान जाएगा लेकिन वह अभी भी शादी को तैयार नहीं है। सहजनवां नगर पंचायत के एक वार्ड निवासी 25 वर्षीय युवती एक निजी स्कूल में शिक्षिका है। स्कूल आने जाने के दौरान उसको एक आटो चालक से प्रेम हो गया। बात शादी तक पहुंच गई।
आटो चालक शादी का झांसा देकर शिक्षिका के साथ शारीरिक शोषण करता रहा। आटो चालक ने बाद में शिक्षिका से शादी करने से इनकार कर दिया। शिक्षिका की शिकायत पर पुलिस ने शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण और एससीएसटी धाराओं में केस दर्ज किया। मामले की जांच सीओ गीडा कर रहे हैं।
शिक्षिका को अपना बयान दर्ज कराने के लिए पुलिस बुला रही है,नोटिस भी दी गई है लेकिन वह अभी बयान देने नहीं आ रही है। उसे उम्मीद है कि पुलिस की कार्रवाई के डर से उसका प्रेमी उससे शादी कर लेगा लेकिन उसके परिवारीजनों ने शादी से इंकार कर दिया जिसके बाद उसने अपने पास रखी दर्द निवारक दवा खाकर जान देने की कोशिश की। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए। शिक्षिका की हालत नाजुक बताई जा रही है।