मीरगंज। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों की संख्या को संतुलित करने के लिए तबादले की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जिन विद्यालयों में शिक्षकों की संख्या अधिक थी। वहां से हटाकर शिक्षकों को मीरगंज के ही उन स्कूलों में भेजा गया है, जहां शिक्षक कम हैं।
इस ट्रांसफर सूची में पूनम देवी, पूरनलाल कश्यप, तनुजा मिश्रा, दिशा रानी, सीमा फातिमा, प्रमोद कुमार शर्मा, प्रेमपाल, सैयद मोहम्मद फरहान, सैफुद्दीन, राजेश कुमार, मेहनाज परवीन, अनुज कुमार शर्मा, फहीम अहमद, रविशंकर, वंदना देवी, धर्मपाल गंगवार, सोमाली सक्सेना, देवेंद्र सिंह, हिरदेश्वरी गंगवार, किशन कुमार शर्मा, तेजपाल सिंह, सुधा आनंद, संजीव कुमार, शबाना रिफ़ाकात, विमलेश गंगवार, रूपवती गंगवार, नरेंद्र पाल, नीलम, सुनीता सिंह, मीनाक्षी सक्सेना, रचना अग्रवाल, अतिराज सिंह, कहकसा, मोहम्मद नईम खान, हरि गोविंद और कुमारी चंद्रकांता पाल सहित कई शिक्षक शामिल हैं। संवाद